यूपी के प्रयागराज जिले के कुम्भ नगर में विश्व हिन्दू परिषद की मार्ग दर्शन मंडल की बैठक मे वक्फ बोर्ड को खत्म करने और देश भर मे.मंदिरो पर से सरकारी नियंत्रण खत्म करने और हिन्दू जनसंख्या कम होने का ही मुद्दा छाया रहा
Updated Date
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के कुम्भ नगर में विश्व हिन्दू परिषद की मार्ग दर्शन मंडल की बैठक मे वक्फ बोर्ड को खत्म करने और देश भर मे.मंदिरो पर से सरकारी नियंत्रण खत्म करने और हिन्दू जनसंख्या कम होने का ही मुद्दा छाया रहा, बैठक मे संतो ने साफ कहा की किसी भी देश मे वक्फ बोर्ड नही हैँ लेकिन भारत मे हैँ जिसकी वज़ह से इस बोर्ड की मनमानी जारी हैँ बैठक की अध्यक्षता कर रहे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशा नन्द सरस्वती ने मीडिया से बात चीत मे साफ किया की पुरे देश मे ही मंदिर हैँ जहाँ खुदाई होंगी वहां मंदिरो का अवशेष ही मिलेगा, इसके अलावा उन्होंने बताया की वक्फ बोर्ड के प्रति संतो की काफ़ी नाराज़गी हैँ और सभी संत सरकार से मांग करेंगे की वक्फ बोर्ड खत्म किया जाए, कशी मथुरा पर भी उन्होंने कहा की वहां भी मंदिर का अवशेष मिल चुका हैँ इसलिए साफ हैँ की देश मे हमारी मंदिरो पर कब्ज़ा किया गया था स्वामी अवधेशा नन्द ने कहा की सभी सांसदों को वक्फ बोर्ड के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए और इसे खत्म करना चाहिए।