मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनकी सोच मुगलिया हो गई है। सीएम धामी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच बड़ा आरोप कांग्रेस की सोच को लेकर लगाया है।
Updated Date
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनकी सोच मुगलिया हो गई है। सीएम धामी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच बड़ा आरोप कांग्रेस की सोच को लेकर लगाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस की सोच मुगलिया सोच हो गई है और जिस प्रकार से वह आक्रमण कर रही है हर सही काम पर आरोप लगाने का काम करती है वह सब चीज उनकी मुगलिया सोच को दर्शाती है। मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी तेज हो चुकी है। क्योंकि प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहे हैं ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज है । साथ ही आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से यूसीसी कानून भी लागू करना है इसलिए बाद जुबानी हमला उनकी तरफ से कर दिया गया है।
यूसीसी कानून लागू होने से पहले सरकार के मुखिया का विपक्षी दल पर यह जुबानी हमला भाजपा को उत्साहित करने वाला दिख रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भाजपा विकास की सोच वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस मुगलिया सोच वाली पार्टी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से जब पूछा गया कि मुगलिया सोच वाले बयान का मतलब क्या है तो उनका कहना था कि देश को जोड़ने वाली बातें और आगे बढ़ाने वाली बातें जब भी की जाती है कांग्रेस उनको नकारती है। उत्तराखंड में सरकार भले ही विपक्षी दल पर आरोप लगाने का काम कर रही हो । लेकिन विपक्षी दल गर्व महसूस करता है कि देश को 70 साल तक एक सूत्र में पिरोने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है।
निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस के ऊपर सत्ताधारी दल का आरोप लगाना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा इस चुनाव में विपक्षी दल से एक कदम आगे चल रही है । यूसीसी कानून लागू करने से पहले भाजपा ने यह बता दिया है कि कांग्रेस उसके लिए कुछ नहीं है।