कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के आरोप-प्रत्यारोप से चुनावी लड़ाई रोचक दौर में पहुंच गई है। वहां 10 मई को मतदान होगा और परिणाम 13 मई को आएगा।
Updated Date
कर्नाटक । कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के आरोप-प्रत्यारोप से चुनावी लड़ाई रोचक दौर में पहुंच गई है। वहां 10 मई को मतदान होगा और परिणाम 13 मई को आएगा। अल्पसंख्यक मतों को रिझाने के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि वह सत्ता में आती है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी। इस पर भाजपा की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया की गई है। कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई अब बजरंगबली पर आ गई है।
कर्नाटक में मंगलवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने पहले कई सालों तक राम को भी कैद किया था। अब बजरंगबली को कैद करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपने का पुनः मन बना लिया है।