शासन ने मुख़्तार अंसारी का स्टेटस लगाने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। लखनऊ के BKT थाने मे तैनात रहे सिपाही को लाइन हाज़िर के बाद अब सस्पेंड कर दिया गया। चुनाव आयोग से लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए अनुमति मांगी थी।
Updated Date
लखनऊ। शासन ने मुख़्तार अंसारी का स्टेटस लगाने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। लखनऊ के BKT थाने मे तैनात रहे सिपाही को लाइन हाज़िर के बाद अब सस्पेंड कर दिया गया। चुनाव आयोग से लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए अनुमति मांगी थी।
अनुमति मिलने के बाद कांस्टेबल फैयाज़ खान को शासन ने सस्पेंड कर दिया। मालूम हो कि माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के 3 दिन बाद व्हाट्स एप पर स्टेटस लगाया था। स्टेटस में शेर-ए-पूर्वांचल व अन्य आपत्तिजनक स्टेटस लगाया था। शिकायत के बाद इस मामले की जांच ACP बक्शी का तालाब को सौंपी गई थी।