बलिया महाकुम्भ में मौनी आमावस्या स्नान के लिए जा रहे लोगों कि रेलवे स्टेशनो बस अड्डों पर हो रही भीड़ को देखते हुए यूपी के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह का कहना है कि इस बार का जो कुम्भ है 144 वर्षों के बाद यह तिथि आई है।
Updated Date
बलिया। बलिया महाकुम्भ में मौनी आमावस्या स्नान के लिए जा रहे लोगों कि रेलवे स्टेशनो बस अड्डों पर हो रही भीड़ को देखते हुए यूपी के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह का कहना है कि इस बार का जो कुम्भ है 144 वर्षों के बाद यह तिथि आई है। सभी के जीवन में यह अवसर दुबारा नहीं आने वाला है तो पुरे देश और दुनिया से लोग आकर के अपने जीवन को अपने परिवार को सुख शान्ति और समृद्धि के लिए आ रहे है सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था वहां कर रखी है और भीड़ को व्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है और लोगों में आस्था है लोग अपने अपने स्वयं में अनुशासित हो करके जो अपने आस्था के साथ लोग आ रहे है और इतने बड़े भीड को कोई प्रसाशन नियंत्रित नहीं कर सकता है लोग स्वयं में अनुशाशित हैं और दुनिया में इससे बड़ा कोई आयोजन नहीं हो सकता है। ईश्वर इस कार्य को खुद संपन्न करा रहे हैं। मौनी आमावस्या के दिन 9 से 10 करोड़ लोगों के आने कि संभावना है।
वहीं 30 जनवरी को दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के साथ अखिलेश यादव का होने वाले रोड शो पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के झूठ को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। इस बार मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी।किसी का साथ काम नहीं आएगा।