बहराइच जिले में 5 दिन पूर्व मामा के घर से अपने घर वापस जा रही युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
Updated Date
बहराइच। बहराइच जिले में 5 दिन पूर्व मामा के घर से अपने घर वापस जा रही युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
बता दें कि जरवल इलाके की रहने वाली युवती अपने मामा के घर हुजूरपुर गई थी, जहां से 16 नवंबर को अकेले अपने घर जाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में टेंपो चालक और उसके साथी ने घर तक छोड़ने के लिए अपने टेंपो पर बैठाया। लेकिन युवती को घर ना छोड़कर दोनों उसे अपने घर ले गए जहां एक ने दुष्कर्म किया और फिर रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।
युवती के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लगे सुराग से पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।