रायबरेली में एक किशोर को चोरी के शक में तालिबानी सज़ा देने का वीडियो वायरल हुआ है। किशोर से चोरी कुबूल करवाने के लिए उसे गांव के ही तीन युवकों ने थर्ड डिग्री दिया है। दरिंदों ने किशोर के हाथ रस्सी से कसे फिर पेड़ की डाल में बांधकर जमकर यातना दिया। किशोर किसी तरह उनकी गिरफ्त से छूटकर जान बचाने के लिए नहर में कूद गया।
Updated Date
रायबरेली। रायबरेली में एक किशोर को चोरी के शक में तालिबानी सज़ा देने का वीडियो वायरल हुआ है। किशोर से चोरी कुबूल करवाने के लिए उसे गांव के ही तीन युवकों ने थर्ड डिग्री दिया है। दरिंदों ने किशोर के हाथ रस्सी से कसे फिर पेड़ की डाल में बांधकर जमकर यातना दिया। किशोर किसी तरह उनकी गिरफ्त से छूटकर जान बचाने के लिए नहर में कूद गया।
यहां किसी तरह परिजनों ने पहुंच कर उसे पानी से निकलने के लिए समझाया तब वह बाहर आया। मामला डीह थाना इलाके के मझिलहा गांव का है। यहां के रहने वाली उर्मिला ने पुलिस को बताया कि उसके 16 वर्षीय बेटे राजन को गांव के तीन युवकों जितेंद्र, शिवकेशा और धनंजय ने 13 हज़ार रुपये चोरी करने के शक में जमकर यातना दिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।