Solar eclipse 2022: भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई पड़ने लगा है. लोग कुछ स्थानों से सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे देखने लगे हैं. ध्यान रहे इसे नंगी आँखों से न देखें.अन्यथा नुकसान हो सकता है. खबरों के अनुसार सूर्य ग्रहण कुपवाड़ा में नजर आने लगा है.
Updated Date
Solar eclipse 2022: साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण आज मंगलवार को देश-विदेश में शुरू हो गया है। कई शहरों में सूर्य ग्रहण जारी है। यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और सूर्यास्त के साथ ग्रहण भी खत्म हो जाएगा। यह सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा। भारत में ग्रहण होने से इसका सूतक काल मान्य रहेगा। ग्रहण का सूतक काल जारी है।
आपको बता दें कि, ये आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, चंडीगढ़, नागपुर में दिखाई देगा. भारत में सूर्य ग्रहण का कुल समय लगभग 1 घंटे 40 मिनट रहेगा. आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा।
अमृतसर के बाद दिल्ली में भी साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दिख गया है. दिल्ली में ये सूर्य ग्रहण 4 बजकर 29 मिनट पर लग गया है जो कि 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. पंजाब: अमृतसर के आसमान में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया।
आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण सबसे पहले आइसलैंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से ग्रहण शुरू हुआ. और अब भारत में भी विभिन्न स्थानों पर देखा जा रहा है. रूस में सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 30 मिनट पर अपने चरम पर था. अब यह 6 बजकर 33 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण करीब 2 घंटे तक रहेगा.
खाने-पीने की चीजों में रखे तुलसी के पत्ते
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है तथा खाने पीने की वस्तुएं अपवित्र हो जाती है. इसी वजह से खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से चीजें पवित्र बनी रहती है साथ ही ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न पड़े.