झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है। सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण के साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11697 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर पेश किया। ये बजट चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
Updated Date
रांची। झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है। सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण के साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11697 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर पेश किया। ये बजट चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
बता दें कि सदन राज्यपाल अपने अभिभाषण के जरिए सरकार के कार्य योजना की जानकारी सदन को दी। इसमें हर उन विषयों का जिक्र था जिसको गठबंधन ने अपने सात गारंटी में लाया था। अभिभाषण के जरिए गवर्नर ने यह बातें कहीं की सरना धर्म कोड केंद्रीय गृह विभाग में लटका हुआ है। तो वहीं सदन में शामिल होने पहुंचे विधायकों ने सदन से बाहर निकाल कर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
इसके साथ में ही CGL exam को लेकर एक बार फीर हंगामा हुआ.. बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की तो सत्ता पक्ष ने इसे प्रपंच बता दिया और कहा कि अगर बीजेपी के पास सबूत है तो सामने रखे इसके बाद जांच कराई जाएगी। झारखण्ड में बीते दिन हजारीबाग में छात्रों का आक्रोश देखने को मिला। इस उबाल को लेकर सरकार भी सचेत है। ऐसे में हेमन्त सरकार चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने में जुटी हैं।साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक सियासी बयान करने से भी नहीं चुक रहे हैं।
ऐसे में अब देखना ये है की झारखंड की हेमंत सरकार चुनाव के समय में किये गए अपने साथ वादों को पूरा करने में कितनी सफल हो पाती है और बीजेपी हेमंत सरकार को इन्ही मुद्दों पर घेरने में कितना सफल हो पाती है, ये देखना दिलचस्प होगा।