Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sultanpur : रिश्वतखोरी पेशकार की, निपट गए SDM साहब…

Sultanpur : रिश्वतखोरी पेशकार की, निपट गए SDM साहब…

पेशकार की रिश्वतखोरी निपट गए SDM साहब आखिर निपटे भी क्यूं न पेशकार होता है साहब का हम प्याला हम निवाला जी हां रिश्वतखोरी का चर्चित मामला है

By up bureau 

Updated Date

सुल्तानपुर। पेशकार की रिश्वतखोरी निपट गए SDM साहब आखिर निपटे भी क्यूं न पेशकार होता है साहब का हम प्याला हम निवाला जी हां रिश्वतखोरी का चर्चित मामला है यूपी के सुल्तानपुर जनपद का जहां सिर्फ 5 हजार की रिश्वत खोरी करते हुए जयसिंहपुर एसडीएम का पेशकार धरा गया 2 दिसम्बर को एंटी करप्शन टीम ने साहब के पेशकार समरजीत पाल को गिरफ्तार किया था माधवपुर छतौना गॉव के एक जमीनी विवाद के मामले मे स्टे देने के लिए पेशकार ने रिश्वत ली थी

पढ़ें :- कानपुर देहात में सपाईयों का जिला मुख्यालय में हल्लाबोल... गृहमंत्री का फूंका पुतला जमकर की नारेबाजी

मुकदमा SDM संतोष ओझा की अदालत में चल रहा है इसलिए अब रिश्वत खोरी मामले में जयसिंहपुर SDM संतोष ओझा को भी योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है SDM साहब पर गिरी गाज ने यूपी के उन अफसरों की नींद उड़ गयी है जो रिश्वतखोरी का धंधा अपने पेशकारों के जरिये करते है वैसे भी हर समझदार लोग जानते है साहब की चाभी पेशकार के पास होती है सुल्तानपुर के मामले में भी कुछ ऐसा ही था साहब के इशारे पर पेशकार ने 25 हजार में सौदा तय किया था 5 हजार रुपये का बयाना लेते ही आफत आ गयी पेशकार जेल चले गए. SDM साहब को भी सस्पेंड करवा गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com