Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Hathras में पेड़ के नीचे मिला छात्र का शव, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में लड़की के घर वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Hathras में पेड़ के नीचे मिला छात्र का शव, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में लड़की के घर वालों पर लगाया हत्या का आरोप

यूपी के हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र में गांव सीधामई में एक युवक का शव उसके घर के निकट खेत में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी आ गए और पुलिस भी पहुंच गई। परिवार के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा है। जांच पड़ताल में जुटी है।

By up bureau 

Updated Date

हाथरस। यूपी के हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र में गांव सीधामई में एक युवक का शव उसके घर के निकट खेत में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी आ गए और पुलिस भी पहुंच गई। परिवार के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा है। जांच पड़ताल में जुटी है।

पढ़ें :- Bareilly : पत्नी से झगड़े के बाद नाराज पति ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

हाथरस में हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई निवासी दुर्गेश पुत्र राजेंद्र सिंह प्राइवेट जॉब करता था। ग्रेजुएट में पढ़ाई भी करता था। गुरुवार की मध्य रात्रि में उसका शव गांव के बाहर जामुन के पेड़ के नीचे मिला। परिवार के लोग वहां एकत्रित हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। बताते है कि दुर्गेश का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मृतक के भाई ने दी तहरीर

दुर्गेश के भाई विजेंद्र का कहना है कि इस लड़की के परिवार के लोगों ने इस लड़की के फोन पर विजेंद्र को बुलाया और फिर पेड़ पर लटका कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई ने इस सिलसिले में कोतवाली हसायन में तहरीर दी है। पुलिस ने आज भी वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- काशी में पौष पूर्णिमा पर कड़ाके की ठंड में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com