Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 66 साल पुराना रिकॉर्ड, 1956 में हुई थी ऐसी बारिश, अब तक 128.2 मिलिमीटर वर्षा दर्ज

दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 66 साल पुराना रिकॉर्ड, 1956 में हुई थी ऐसी बारिश, अब तक 128.2 मिलिमीटर वर्षा दर्ज

दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 66 सालों पुराना रिकॉर्ड, 1956 में हुई थी ऐसी बारिश, अब तक 128.2 मिलिमीटर वर्षा दर्ज.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Rain in Delhi: लगातार छह दिनों की बारिश, जिसमें लगभग तीन दिनों की बिना रुके बारिश शामिल है, ने इस महीने को राजधानी में 66 वर्षों में सबसे नम अक्टूबर बना दिया है और 1901 के रिकॉर्ड में चौथा सबसे नम अक्टूबर बना दिया है। शहर के बेस स्टेशन, सफदरजंग में अब तक 128.2 मिमी बारिश हुई है, जो 1956 के बाद सबसे अधिक है, जब अक्टूबर में 236.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। सफदरजंग में रिकॉर्ड पर सबसे अधिक अक्टूबर 1954 में था, जब स्टेशन ने 238.2 मिमी लॉग किया था, जबकि 1910 में 185.9 मिमी बारिश के साथ तीसरा सबसे नम अक्टूबर देखा गया था।

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात

वहीं आपको बता दें कि, अगर शुरुआती 10 दिनों की बात करें तो सामान्य तौर पर 10.4 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में चार दिनों में 128.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं, महज एक दिन की बात करें तो 24 घंटे के भीतर 74 मिलीमीटर बारिश इस अक्तूबर महीने में हुई है। मंगलवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। तीन दिनों के बाद मंगलवार को धूप निकली। राजधानी में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में चक्रवाती स्थिति और निम्न दाब प्रणाली के मिल जाने से 21 से 24 सितंबर के बीच मानसूनी बारिश हुई थी. आईएमडी के मुताबिक हालांकि, दिल्ली में हो रही मौजूदा बारिश मानसूनी नहीं है और 29 सितंबर तक 516.9 मिमी बारिश होने के बाद मानसून शहर से लौट गया.

विभाग ने बताया कि दिल्ली में सामान्यत: 653.6 मिमी बारिश होती है. आईएमडी ने बताया कि मौजूदा बारिश का दौर पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से है जिससे सालाना 774.4 मिमी औसत बारिश का कोटा प्राप्त करने में मदद मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में अबतक 790 मिमी बारिश हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में औसत 125.1 मिमी बारिश के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक 164.5 प्रतिशत बारिश हुई. इसी प्रकार जुलाई में सामान्य से 37 प्रतिशत अधिक 286.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि जून महीने में औसतन 74.1 मिमी के मुकाबले केवल 24.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें :- आपातकाल 1975: लोकतंत्र का संकट या राष्ट्रीय ज़रूरत?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com