राणा सांगा के ऊपर दिए विवादित बयान पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला किया तोड़फोड़ की जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए
Updated Date
लखनऊ। राणा सांगा के ऊपर दिए विवादित बयान पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला किया तोड़फोड़ की जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए और कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया इस हमले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इंडिया वॉइस से खास बातचीत में बताया कि रामजीलाल सुमन के द्वारा राज्यसभा में दिया विवादित बयान आहत करने वाला था इस बयान से करणी सेना ही नहीं पूरे देश के लोग आहत हुए थे बयान निंदनीय था और जो उनके आवास पर हमला हुआ है वह भी निंदनीय है।
राणा सांगा इस देश के धरोहर है विश्व के अनूठे योद्धा थे उनको गद्दार कहना उनके फॉलोअर्स को गद्दार कहना इससे लोग आहत हुए और उन्होंने रिएक्शन दिया लोकतंत्र में अगर कोई आहत होता है लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया से विरोध करना चाहिए करणी सेना को करना चाहिए था कि वह डीएम को ज्ञापन सौंपते और ऊपर कार्रवाई के लिए जाते लेकिन हिंसा कहीं भी करना सही नहीं है रामजीलाल सुमन का बयान भी निंदनीय है वही हिंसा करना भी निंदनीय है अखिलेश यादव के बयान पर कहा इसको दलित रंग देना सही नहीं है इस घटना को लेकर कहां प्रशासन की कमी रही और क्या घटना हुईं। इस घटना की जांच होगी।
रामजीलाल सुमन के पुत्र पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने हरी पर्वत थाने में तहरीर दी है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आगे कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी के नेताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष का कहना है कि एक दलित सांसद के यहां हमला होना बड़ी घटना है घटना तब हुई जब रामजीलाल सुमन दिल्ली में थे और घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे यूपी में जंगल राज है अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं।