Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जाह्ववी के फोन के वॉलपेपर में दिखीं श्रीदेवी….फैंस ने कहा आंखों में दिखता है मां को खोने का दर्द

जाह्ववी के फोन के वॉलपेपर में दिखीं श्रीदेवी….फैंस ने कहा आंखों में दिखता है मां को खोने का दर्द

जाह्ववी के मोबाइल फोन के वॉलपेपर में उनकी और उनकी  मां श्रीदेवी की फोटो स्पॉट की..जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...वीडियो में जाह्ववी के फोन के वॉलपेपर में  उनकी मां श्रीदेवी के साथ उनके बचपन की फोटो दिख रही है...इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे

By Rakesh 

Updated Date

जाह्ववी कपूर मुंबई में स्पॉट हुईं

पढ़ें :- नागपुर में भड़की हिंसा के चलते 11 इलाकों में कर्फ्यू, 50 गिरफ्तार

कहते हैं कि एक मां की जान उसके बच्चों में बसी होती है….मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है….लेकिन अगर वहीं मां का अपने बच्चे से दूर हो जाए तो उस बच्चे की जिंदगी अधूरी रह जाती है…बच्चे के सिर से मां का साया उठ जाना…बच्चे को बहुत अधूरा कर देता है….हाल ही में जान्ह्ववी कपूर मुंबई में स्पॉट हुईं…इस दौरान जाह्नवी किसी बिल्डिंग से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही थीं…कार में बैठते हुए जाह्नवी ने अपना फोन बाहर निकाला…इस दौरान फैंस ने जाह्ववी के मोबाइल फोन के वॉलपेपर में उनकी और उनकी  मां श्रीदेवी की फोटो स्पॉट की..जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…वीडियो में जाह्ववी के फोन के वॉलपेपर में  उनकी मां श्रीदेवी के साथ उनके बचपन की फोटो दिख रही है…इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं…

जाह्नवी को हमेशा खलती होगी मां की कमी

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जाह्ववी को हमेशा उनकी मां की कमी खलती होगी..अब भी उनकी मां के इस दुनिया से चले जाने का दर्द उनकी आंखों में दिखता है…दूसरे यूजर ने लिखा-एक लड़की के लिए अपनी मां को खोना जिंदगी का सबसे बड़ा दुख होता है…जाह्ववी अपने करियर में और अपनी जिंदगी में अच्छा कर रहीं हैं…लेकिन उनकी कामयाबी देखने के लिए आज उनकी मां साथ नहीं हैं….

जाह्ववी कैजुअल लुक में नजर आईं

पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी तथा CM योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी को लेकर चेतगंज थाने मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे हिंदूवादी संगठन

जाह्ववी के लुक की बात करें तो जाह्ववी कैजुअल लुक में नजर आईं..उन्होंने ग्रे कलर की ग्राफिक स्वेटशर्ट और क्रीम कलर के पलाजो पैंट पहने और अपने बाल खुले छोड़ दिए..आउट फिट को पूरा करने के लिए जाह्ववी ने छोटे हूप  इयररिंग्स भी पहने हुए थे…दरअसल, 2018 में 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की मौत हुई थी…पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत टब में डूबने से हो गई थी.. वहीं जाह्मवी अक्सर सोशल मीडिया पर  अपनी मां के बार में पोस्ट करती हैं…वहीं बीते दिन जाह्ववी ने एक नोट शेयर करते हुए  लिखा था…मैं अब भी हर तरफ सिर्फ आपको ही खोजती हूं मम्मा…मैं वो सारी चीजें कर रही हूं जिनसे आपको मुझपर गर्व होता…मैं कहीं भी जाऊं मेरी जिंदगी से जुड़ी हर चीज आपसे ही शुरू होती है और आप पर खत्म….

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com