यूपी विधानसभा 2024 का आज बजट आया जिसपर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी कहा यह बजट बिना विजन के पेश किया गया है और इसमें कोई स्पष्ट दिशा नजर नहीं आती।
Updated Date
लखनऊ। यूपी विधानसभा 2024 का आज बजट आया जिसपर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी कहा यह बजट बिना विजन के पेश किया गया है और इसमें कोई स्पष्ट दिशा नजर नहीं आती। अखिलेश ने बजट को ‘बड़ा ढोल’ बताते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है, जो वास्तविक विकास और सुधार की बजाय सिर्फ प्रचार पर आधारित है। उन्होंने इस बजट को जनहित में न मानते हुए, इसे निरर्थक करार दिया।”
ब्रेकिंग लखनऊ
यूपी बजट पर अखिलेश यादव का बयान
'ये बजट नहीं बड़ा ढोल है आवाज बहुत है अंदर से खाली है'#BreakingNews #Budget2025 @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/tOkZuG1gbw
— India Voice (@indiavoicenews) February 20, 2025
पढ़ें :- पुलिस ने मारी लाठी बेहोश हुआ ई-रिक्शा ड्राइवर, सभी ड्राइवरो ने चौकी के बाहर काटा बवाल
जुमला मंत्रालय के लिए कितना बजट मिला, यह सवाल है। उन्होंने इसे इनकी अंतिम बार का बजट बताया और कहा कि जनता को नई सरकार चुनने का मौका मिलेगा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बजट का घोषणा पत्र से कोई संबंध नहीं और इसमें कोई रोडमैप नहीं है
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली नहीं दी गई, जैसा कि वादा किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि 9 बजटों के बावजूद किसी को कोई लाभ नहीं मिला। अखिलेश ने गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी न करने पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार गन्ना किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई विद्वानों की सभा में मूर्ख के लिए मौन ही आभूषण होता है। कुछ लोग उर्दू का विरोध उर्दू में ही किए हैं इसके बाद अब आख़िरी बजट होगा फिर हम लोगों को नई सरकार चुनने का मौक़ा मिलेगा।