यूपी की कन्नौज पुलिस ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने अपने सामने कई संदिग्धों की तलाशी भी करवाई।
Updated Date
कन्नौज। यूपी की कन्नौज पुलिस ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने अपने सामने कई संदिग्धों की तलाशी भी करवाई।
स्टेशन से बाहर निकलने वाले बच्चों को उन्होंने बिस्कुट और चिप्स भी खाने के लिए दिए। कन्नौज पुलिस 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ ज्यादा ही अलर्ट है। एसपी, एएसपी, सीओ, थानेदार और चौकी इंचार्ज लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं। खुफिया पुलिस अपराधियों और संदिग्धों की सुराग में जुटी है।
ट्रेन से उतरे संदिग्ध यात्रियों की भी ली गई तलाशी
एसपी खुद जिले की सीमाओं पर की गई बैरिकेडिंग व पुलिस की मुस्तैदी जांच रहे हैं। वह कन्नौज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा परखने निकल पड़े। आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ उन्होंने स्टेशन परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। एसपी ने स्टेशन के दुकानदारों से पूछताछ की। साथ में ट्रेन से उतरे संदिग्ध यात्रियों की तलाशी भी ली गयी। अचानक पुलिस के चेकिंग अभियान से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा। एसपी ने बताया कि 22 व 26 जनवरी के आयोजनों को लेकर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।