यूपी के संभल में सपा महासचिव शिवपाल यादव ने गुंडों का सरदार बताने वाले भाजपा प्रत्याशी पर पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपना चेला बताया। बदायूं सीट पर कहा कि वे, आदित्य या धर्मेंद्र कोई लड़े बदायूं में सपा चुनाव लड़ेगी।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल में सपा महासचिव शिवपाल यादव ने गुंडों का सरदार बताने वाले भाजपा प्रत्याशी पर पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपना चेला बताया। बदायूं सीट पर कहा कि वे, आदित्य या धर्मेंद्र कोई लड़े बदायूं में सपा चुनाव लड़ेगी।
यूपी में बीजेपी को सभी सीटों पर हराने का दावा करते हुए सपा महासचिव ने यूपी के हर घर से एक बेटे और एक बेटी को नौकरी देने का शिगूफा छोड़ा हालांकि बाद में वे इससे मुकर गए। बदायूं संसदीय सीट पर संभल जिले के रजपुरा में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को अपना चेला बताया।
बदायूं सीट पर कहा कि वे, आदित्य या धर्मेंद्र कोई लड़े, बदायूं में सपा लड़ेगी। उन्होंने 2027 या इससे पहले यूपी में अखिलेश यादव को CM बनाने का दावा किया है। UP में इंडिया गठबंधन की 60 सीट पर जीत का दावा किया। शिवपाल यादव पूरी तरह भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने मंच से भाजपा सरकार को झूठा और बेईमान सरकार कहा।