सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में शामिल होकर कई सियासी समीकरण साधे, बीजेपी सरकार के मंत्रियों के निशाने पर रहने वाले अखिलेश यादव ने बतला दिया कि वह भी सच्चे सनातनी हैं,
Updated Date
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में शामिल होकर कई सियासी समीकरण साधे, बीजेपी सरकार के मंत्रियों के निशाने पर रहने वाले अखिलेश यादव ने बतला दिया कि वह भी सच्चे सनातनी हैं, बीजेपी के तौर तरीकों पर जब उन्होंने सवाल खड़ा किया तो राजनैतिक महासंग्राम छिड़ गया, छिड़े भी क्यों न अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव जो है, सपा बीजेपी एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगी है, चाहे वह राजनैतिक स्थान हो या फिर महाकुंभ, हर जगह सियासी वार पलटवार देखने को मिल रहा है,
दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बीजेपी सनातन विरोधी बताने की कोशिश में लगी रहती है, लेकिन पलटवार में सपा भी दो दो हाथ करने से पीछे नहीं हटती, कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ पहुंचे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के बाद वह साधु-संतों और धर्माचार्यों से मिलने उनके शिविरों में पहुंचे. इसी कड़ी में उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें अखिलेश यादव धर्माचार्यों के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान अखिलेश ने संतों संग प्रसाद ग्रहण किया और उनके शिविर में श्रम दान भी किया. इस पूरे कार्यक्रम में अखिलेश के साथ उनके बेटे अर्जुन भी मौजूद रहे, अखिलेश के प्रयागराज में कदम रखते ही सियासी पर हाई हो गया है.