यूपी के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के कठार मुडिला गांव में बुधवार (31 मई) को बेटे ने अपनी मां कौशल्या को बांस से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। आप घटना के पीछे की वजह जान कर हैरान हो जाएंगे
Updated Date
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के कठार मुडिला गांव में बुधवार (31 मई) को बेटे ने अपनी मां कौशल्या को बांस से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। आप घटना के पीछे की वजह जान कर हैरान हो जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या इतनी छोटी सीबात पर कोई बेटा अपनी बुजुर्ग मां की जान ले सकता है।
मां का बस इतना कुसूर था कि जब भी उसके बेटे और बहू में झगड़ा होता था तो वह अपनी बहू का पक्ष लेती थी। बस इतनी सी बात से खार खाए आरोपी बेटे ने अपनी ही मां पर ताबड़तोड़ बांस से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बैजनाथ आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था। बुधवार सुबह पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।
बेटे और बहू के बीच झगड़ा होता देख 58 वर्षीय मां कौशल्या बीच-बचाव करने लगी और अपने बेटे को डांटने लगी। बस यही बात बेटे को बुरी लग गई और पास में रखे बांस से अपनी बुजुर्ग मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव वाले महिला को सीएचसी कप्तानगंज पर ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि किसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच झगड़ा हो गया था। बेटे ने बांस से अपनी मां के सिर पर मार दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।