बड़ी खबर यूपी के सुल्तानपुर से है। जहां रविवार रात आग में झुलसी महिला की सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। मृतक महिला ने मरने से पहले बयान दिया था कि मुझे इन लोगों ने बहुत मारा है और आग के हवाले कर दिया है।
Updated Date
सुल्तानपुर। बड़ी खबर यूपी के सुल्तानपुर से है। जहां रविवार रात आग में झुलसी महिला की सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। मृतक महिला ने मरने से पहले बयान दिया था कि मुझे इन लोगों ने बहुत मारा है और आग के हवाले कर दिया है।
मृतका की बहन ने बताया कि मेरी बहन आशा देवी (55) को उसके बेटे सुनील कनौजिया (28) और बेटी लक्ष्मी कनौजिया (19) ने मिलकर मेरी बहन को आग लगाकर जला दिया, जिससे मेरी बहन की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बहन ने यह भी बताया कि यह लोग पिछले 6 महीने से मेरी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे, डरा -धमका रहे थे व घर से निकाल दिया था।
घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत इटकौली गांव की है। मृतका की बहन मोनिता ने मृतका के बेटा व बेटी के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।