थम नहीं रही चोरी की घटनाएं ताजा मामला जनपद सीतापुर थाना तंबौर का है जहां ठंढ व कोहरे का मौसम शुरू होते ही चोरों की भी सहालग शुरू हो गयी है। बीती रात कस्बे के एक खाली घर मे अज्ञात चोरों ने घुसकर नगदी और कीमती आभूषणों समेत घरेलू सामान चोरी कर ले गए।
Updated Date
सीतापुर। थम नहीं रही चोरी की घटनाएं ताजा मामला जनपद सीतापुर थाना तंबौर का है जहां ठंढ व कोहरे का मौसम शुरू होते ही चोरों की भी सहालग शुरू हो गयी है। बीती रात कस्बे के एक खाली घर मे अज्ञात चोरों ने घुसकर नगदी और कीमती आभूषणों समेत घरेलू सामान चोरी कर ले गए।
आपको बताते चले कस्बे के मोहल्ला सिर्स टोला निवासी हलीम पुत्र कलीम ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं पूरे परिवार सहित लखनऊ शादी प्रोग्राम में गया हुआ था। तभी बीती रात हमारे घर मे अज्ञात चोर घुस आए और कमरों को ताला तोड़कर सेफ अलमारी में रखी सोने की अंगूठी,सोने के बुंदे, एक जोड़ी चांदी की पायल,एक जोड़ी बिछिया समेत उन्नीस हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए।जिसके बाद बगल में हमारे भाई सलीम के कमरे में सेफ अलमारी का ताला तोड़कर दो जोड़ी बुंदे,एक सोने का हार,एक सोने की नथनी,दो सोने की अंगूठी,चांदी की पायल,बीसी के रखे साथ हजार व खर्चे के बाइस हजार रुपये चोरी कर ले गए। मोहल्ले में हुई इस चोरी से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार द्वारा थाने में चोरी की तहरीर दे दी गयी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।