सिद्धू मूसेवाला का दूसरा गाना VAAR गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 8 नवंबर को लॉन्च हुआ था....इस गाने को अभी तक 44 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं....मूसेवाला ने यह गाना पंजाब के वीर नायक और महान योद्धा हरि सिंह नलवा पर गाया था...
Updated Date
सिद्धू का ‘मेरा नां’ लांच
देश और विदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका तीसरा गाना ‘मेरा नां’ लांच हो गया है…मूसेवाला के सोशल मीडिया चैनल्स पर इस गाने को रिलीज किया गया है…गाने के लांच होने के पहले एक घंटे में 2 मिलियन व्यूज पर पहुंच गया था….इस दौरान 7 लाख लोगों ने गाने को लाइक और डेढ़ लाख कमेंट्स किए……
गाने को लेकर फैंस में काफी उत्साह
आपको बता दें कि इस गाने में मसेवाला की हत्या के बाद उनके प्रति दीवानगी दिखाई गई है…जिसमें फैंस के हाथ में टैटू, गाड़ियों के पीछे पोस्टर और उनके गानों के बिलबोर्ड तक पहुंचने के बारे में बताया गया है…इसके अलावा मूसेवाला की हत्या के मामले में इंसाफ भी मांगा गया है….वहीं मूसेवाला के नए गीत को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है…पिता बलकौर सिंह बेटे मूसेवाला की मौत के बाद ऐलान कर चुके हैं कि वह अभी 7 से 8 साल तक लगातार सिद्धू के गाने लोगों के बीच लाते रहेंगे……सिद्धू मूसेवाला का दूसरा गाना VAAR गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 8 नवंबर को लॉन्च हुआ था….इस गाने को अभी तक 44 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं….मूसेवाला ने यह गाना पंजाब के वीर नायक और महान योद्धा हरि सिंह नलवा पर गाया था…सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे….
29 मई को मूसेवाला की थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला का पिछले साल 29 मई की शाम मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी…उस समय वह बिना गनमैन के दो दोस्तों के साथ थार जीप से जा रहे थे….हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती कर 2 गनमैन वापस लिए थे…..इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस ने ली थी….