उत्तरप्रदेश के शामली जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान धाम में अब लोग अमर्यादित कपड़े पहनकर धाम में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
Updated Date
शामली। उत्तरप्रदेश के शामली जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान धाम में अब लोग अमर्यादित कपड़े पहनकर धाम में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यहां पर मंदिर प्रबंध कमेटी ने महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के लिए नया फरमान जारी करते हुए जींस, स्कर्ट -टाप और कटे-फटे कपड़े पहन कर आने पर रोक लगा दी है।
अगर इस तरह के कपड़े पहन कर मंदिर में कोई भी श्रद्धालु आता है तो उन्हें बाहर से ही लौटना पड़ेगा। जिसे लेकर कमेटी ने मंदिर परिसर में नोटिस भी चस्पा कर दी है। फरमान जारी करते हुए मंदिर परिसर मे नोटिस चस्पा किया गया है।
जिस पर साफ शब्दों में लिखा हुआ है कि मंदिर में आने वाला कोई भी महिला,पुरुष श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। अमर्यादित वस्त्रों जैसे हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और फटी जींस आदि पहनकर मंदिर आने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है।
धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए उठाया गया है कदम
इस संबंध में मंदिर कमेटी का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए संदेश जारी करते हुए विनम्र अपील की जा रही है। यहां मंदिर में कुछ लोग हाफ पेंट,स्कर्ट आदि ऊट पटांग वस्त्र पहनकर आ जाते हैं। इस नियम से ऐसे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा यदि हम नहीं करेंगे तो आखिर कौन करेगा।
मंदिर आने वाले श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। यदि उक्त सूचना के बाद भी कोई इस तरह के अमर्यादित वस्त्रों को पहनकर मंदिर आता है तो उसे बाहर से ही लौटना होगा। शहर के सभी लोग मंदिर कमेटी के फैसले का स्वागत कर रहे हैं।