यूपी के अलीगढ़ जिले में बाइक सवार हमलावरों ने परचून की दुकान पर बैठे दुकानदार को गोली मार दी। गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस व आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में बाइक सवार हमलावरों ने परचून की दुकान पर बैठे दुकानदार को गोली मार दी। गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस व आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
गोली लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। गोली पेट के आरपार हो गई है। घायल दुकानदार को JN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां शनिवार देर रात उपचार के दौरान दुकानदार की मौत हो गई।
मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। भाजपा के कोल विधायक के घर के पास ही हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।