यूपी के संभल जिले में 10 दिन से लापता मदरसा के छात्र का कंकाल खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने कपड़ों से मृतक की पहचान की।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल जिले में 10 दिन से लापता मदरसा के छात्र का कंकाल खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने कपड़ों से मृतक की पहचान की। असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम राया बुजुर्ग निवासी किसान आकिल का 13 वर्षीय पुत्र आलिम गांव के ही मदरसे में पढ़ता था।
परिजनों के अनुसार 4 मई को उनका बेटा आलिम मदरसे से पढ़कर घर लौटा और किताबें रखकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो आलिम की तलाश की गई, मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। जिसके बाद परिजनों ने अगले दिन बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई।
खेलते समय बच्चों ने देखा कंकाल
रविवार (14 मई) को गांव के कुछ बच्चे गांव के ही कब्रिस्तान के निकट मक्का के खेत में खेल रहे थे। इसी बीच उन्हें बदबू आई तो उन्होंने खेत में जाकर देखा, जहां उन्हें कुछ कपड़े और कंकाल दिखाई दिया। यह देख सभी बच्चे घबरा गए और भागकर गांव में पहुंचे। जहां बच्चों ने ग्रामीणों को पूरी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देखा कि वहां एक बच्चे का कंकाल पड़ा था और उसके आसपास कपड़े भी पड़े हुए थे। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने गुमशुदा आमिल के रूप में की। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए।