यूपी के मेरठ जिले में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानीनगर में बुधवार देर रात स्कूटीसवार युवकों ने अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी। एक के बाद एक तीन फायर किए गए। गनीमत रही कि अधिवक्ता को गोली नहीं लगी। इसके बाद हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।
Updated Date
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानीनगर में बुधवार देर रात स्कूटीसवार युवकों ने अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी। एक के बाद एक तीन फायर किए गए। गनीमत रही कि अधिवक्ता को गोली नहीं लगी। इसके बाद हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।
अधिवक्ता ने एक शख्स की पहचान कर चार हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। भवानी नगर में बुधवार देर रात करीब 1 बजे स्कूटी पर दो युवक पहुंचे। उन्होंने युवकों से किसी मोनू उर्फ शहरयार के बारे में पूछा। इन युवकों ने अनभिज्ञता जता दी। यहां से दोनों युवक आगे एक कन्फेक्शनरी में घुस गए। वहां भी उन्होंने वहीं सवाल किया।
दुकान में मौजूद युवक ने भी जब मोनू की जानकारी न होने की बात कही तो दोनों बाहर आ गए। अचानक शहरयार उर्फ मोनू उन्हें दिखाई दे गया। इन युवकों ने हथियार निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई लेकिन शहरयार बाल-बाल बच गए। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है।