राजधानी लखनऊ में बीते दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान हंगामा
Updated Date
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ हुई। उसी को लेकर लखनऊ के अटल चौक पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
ब्रेकिंग लखनऊ
सपा विधायक पल्लवी पटेल कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार
विधायक के साथ अपना दल के नेता कर रहे थे प्रदर्शन
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हमले को लेकर करणी सेना पर कार्यवाही को लेकर अपना दल ने किया प्रदर्शन#BREAKING #latestnews @ApnaDal @Sai_Pallavi92 #ramjilalsuman pic.twitter.com/CQ8xAajAda
पढ़ें :- Jhansi : ऑनलाइन सट्टा खेलते तीन युवा गिरफ्तार, USGT ऐप पर खेल रहे थे ऑनलाइन सट्टा
— India Voice (@indiavoicenews) March 27, 2025
सपाइयों ने अटल चौक पर योगी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुआई में यह प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया।
योगी सरकार मुर्दाबाद के लगे नारे
समाजवादी पार्टी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर दलितों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनको ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। प्रदर्शन का समर्थन करने अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल भी दल के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गईं। पुलिस ने उन्हें भी कस्टडी में ले लिया। आगरा में हुए रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले का विरोध कर रही थीं।