मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इस गंभीरता का परिणाम है
Updated Date
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधान सभा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोला और समाजवादी पार्टी पर करारा हमला दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है इस गंभीरता का परिणाम है कि महिला और बाल अपराध से जुड़े मामलों में लगातार कमी आ रही है. अपराधियों के मन में कार्रवाई का भय है. सीएम योगी ने कहा कि सबसे पहले हमने शोहदों पर लगाम कसने के लिए जो कार्रवाई की एंटी रोमियो स्क्वाड इसका एक उदाहरण है
एंटी रोमियो स्क्वाड का जब गठन हुआ तब सबसे पहले इसका विरोध समाजवादी पार्टी ने ही किया था ये बोलने में भी कोई संकोच नहीं है कि महिला संबंधी अपराधों के मामलों में डायरेक्ट या इनडायरेक्ट समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग ही जुड़े थे महिला संबंधी अपराध में ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं. ये लोग सुरक्षा की बात क्या करेंगे महिला सुरक्षा के लिए ये प्रदेश सरकार पूरी तरह सचेत और सक्रिय है. हमारी सरकार प्रदेश में हर बेटी सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
घरेलू हिंसा के लिए बनाया गया महिला हेल्प डेस्क
घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए 181 की सेवा है, जबकि बाहर के अपराधों के लिए 1090 की सेवा उपलब्ध कराई गई है. इन सब सेवाओं को 112 के साथ इंटीग्रेड किया गया है प्रदेश के अंदर हर जनपद में एक महिला थाना स्थापित करने के साथ ही एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराई गई है. प्रदेश में 1585 थानों में अलग से एक महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है….सीएम योगी ने बताया कि 2020 से हमारी सरकार ने मिशन शक्ति के अभियान को आगे बढ़ाया है. इसके अंतर्गत पिछले 7 वर्ष में लगभग डेढ़ लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती की गई है
जितनी भी पुलिस कार्मिक महिलाएं भर्ती हुईं वो केवल ऑफिस या थाने तक ही सीमित न रहें बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाने में भी सहयोगी बने इसके लिए प्रदेश के अंदर 10 हजार से अधिक महिला बीट स्टेशन तैयार किए गए महिला पिंक बूथ की स्थापना की गई ये भी व्यवस्था की गई कि ये महिला बीट पुलिस अधिकारी मिशन शक्ति के अंतर्गत हर सप्ताह महिलाओं के पास जाएं
रिपोर्ट कृष्णा मिश्रा