यूपी के मैनपुरी जिले के घिरोर थाना पुलिस ने 7 सदस्यीय गैंग पकड़ा है, जिसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। इस गैंग के लोग पहले गांव में रेकी करते हैं। इस दौरान अगर कोई शादी करने का इच्छुक व्यक्ति मिलता है तो उससे कहते हैं कि हमारी जानकारी में एक लड़की है, उससे शादी कर देंगे।
Updated Date
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के घिरोर थाना पुलिस ने 7 सदस्यीय गैंग पकड़ा है, जिसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। इस गैंग के लोग पहले गांव में रेकी करते हैं। इस दौरान अगर कोई शादी करने का इच्छुक व्यक्ति मिलता है तो उससे कहते हैं कि हमारी जानकारी में एक लड़की है, उससे शादी कर देंगे।
लेकिन इसके एवज में हमें कुछ पैसा चाहिए। फिर पैसा लेकर शादी कर देते हैं। फिर वह दुल्हन कुछ दिन बाद घर वालों को सब्जी आदि में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके सोने-चांदी के जेवरात आदि लेकर रफूचक्कर हो जाती है। इसी प्रकार की घटना शिशुपाल निवासी रामगंज थाना घिरोर के साथ हुई थी।
रेनू नाम की लड़की से उसकी शादी हुई और कुछ दिन बाद रेनू खाने की सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश करके जेवरात आदि लेकर गायब हो गई थी। इस गैंग ने शिशुपाल से रेनू की शादी 80 हजार रुपए लेकर कराई थी। इसी गैंग को मैनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।