Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘मुझे मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया ‘…रीता रिपोर्टर ने भी असिद पर लगाए आरोप

‘मुझे मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया ‘…रीता रिपोर्टर ने भी असिद पर लगाए आरोप

प्रिया आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि डायरेक्टर मालव राजदा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद असिद मोदी और टीम का व्यवहार उनके लिए बदल गया था। उन्होंने दावा किया कि उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों को मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ा।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। इन दिनों सभी का सबसे पंसदीदी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी चर्चा में बना हुआ है। असित मोदी का ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी शुरुआत शो में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बनिसवाल से हुई थी।

पढ़ें :- BIG BOSS में दीपक चौरसिया के अंदर दिखी चित्रा और जगजीत सिंह की झलक, गजल गाकर बनाया शायराना माहौल, अपनी LOVE STORY को किया साझा

उन्होंने मेकर्स पर शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने कथित तौर पर मेकर्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। बाद में शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने भी दावा किया था कि असित मोदी ने  उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी। अब शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने इस बारे में बात की है।

‘कलाकारों को मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ा’

प्रिया आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि डायरेक्टर मालव राजदा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद असिद मोदी और टीम का व्यवहार उनके लिए बदल गया था। उन्होंने दावा किया कि उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों को मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ा।

प्रिया ने आगे कहा कि मालव से शादी करने के बाद शो में उसका ट्रैक कम हो गया था और उसके शो छोड़ने के बाद वह अपने ट्रैक के बारे में कुछ नहीं जानती थी। प्रिया ने खुलासा किया कि उन्होंने शो में अपने ट्रैक के बार में पूछते हुए कई बार असिद मोदी को मैसेज किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने रोल की क्लियरिटी लेने के लिए उन्होंने सोहिल रमानी को भी मैसेज भेजा लेकिन कोशिश बेकार गई।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

‘मक्खी के तरह निकाल कर फेंक दिया’

प्रिया ने आगे कहा कि मुझे आपने 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया। क्योंकि मालव के साथ आपका रिश्ता खत्म हो गया और आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकाल कर फेक दिया। प्रिया ने ये दावा किया कि उसे यह सुनने को मिला कि मालव कमा रहा है तो उसे काम क्यों करना पड़ रहा है।प्रिया आहूजा ने अपमानित महसूस किया। क्योंकि 14 साल तक शो में काम करने के बावजूद उन्हें अपने ट्रैक के बारे में किसी भी मेकर्स से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com