Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंदौली में राइस मिल संचालिका से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट, 500 रुपए का फुटकर मांगकर बातों में उलझाया, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

चंदौली में राइस मिल संचालिका से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट, 500 रुपए का फुटकर मांगकर बातों में उलझाया, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

यूपी के चंदौली जिले में बाइकसवार लुटेरे 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में राइस मिल संचालिका व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरों ने फुटकर मांगा। इसी दौरान 50 हजार रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने रुपए लूटने के बाद प्रधान को शटर के अंदर बंद कर दिया।

By Rakesh 

Updated Date

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में बाइकसवार लुटेरे 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में राइस मिल संचालिका व ग्राम प्रधान गीता देवी से लुटेरों ने फुटकर मांगा। इसी दौरान 50 हजार रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने रुपए लूटने के बाद प्रधान को शटर के अंदर बंद कर दिया।

पढ़ें :- UP: संभल हिंसा मामले में सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR, 25 गिरफ्तार, पांच की मौत, प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात  

घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठनः सीओ

मौके पर 112 नंबर की पुलिस ने पहुंचकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है। इस संबंध में सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने बताया कि घटना का निरीक्षण किया गया है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

सोनहुला गांव में शिवदयाल साहू की राइस मिल है। उनकी पत्नी गीता देवी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। बुधवार की दोपहर दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के पास बने मकान पर पहुंचे। उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपए का फुटकर मांगने लगा। वह झोले से फुटकर निकालकर गिन रहीं थीं तभी झोले सहित हाथ में जो रुपए था छीन लिया व प्रधान को शटर में बंद कर दिया।

दूसरा बदमाश गाड़ी पर बैठा था। वह गाड़ी स्टार्ट कर बलुआ की तरफ फरार हो गया। पीछे के रास्ते से निकलकर प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया। प्रधानपति व आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। तब तक बदमाश भाग चुके थे। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

पढ़ें :- UP: संभल में भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन फूंके, दागे गए आंसू गैस के गोले, इलाके में तनाव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com