यूपी के लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज के नरही में गुरुवार को व्यापारी को गोली मारने हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि जिसे गोली मारी उसकी वजह से ही 13 साल पहले मेरी छोटी बहन ने आत्मदाह किया था।
Updated Date
लखनऊ। यूपी के लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज के नरही में गुरुवार को व्यापारी को गोली मारने हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि जिसे गोली मारी उसकी वजह से ही 13 साल पहले मेरी छोटी बहन ने आत्मदाह किया था।
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि करीब 13 साल पहले उसकी 17 साल की बहन ने खुद को आग लगाकर जान दे दी थी। जिसका कारण मोबाइल दुकानदार था। परिवार की इज्जत की खातिर आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं करा सका, जिससे उसको सजा भी नहीं मिल सकी।
बहन के खुदकुशी करने के बाद से ही उससे नफरत हो गई थी। उसी दिन तय किया था कि बदला लेंगे। इसलिए व्यापारी को गोली मारी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका एक छोटा भाई है जो दिव्यांग है। पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। पिछले साल कैंसर पीड़ित मां की भी मौत हो गई।
दुकान के सामने से जब भी गुजरता, बहन की मौत याद आ जाती
मोबाइल दुकानदार की दुकान के सामने से जब भी गुजरता, बहन की मौत याद आ जाती। लेकिन यह सोचकर शांत हो जाता कि जब वह जेल जाएगा तो मां का क्या होगा। जब पिछले साल मां की मौत हो गई, तब तय कर लिया कि इसको मारना है। यही वजह है कि 13 साल बाद बदला लिया।