तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को अंजाम देने वाले सभी कैदियों को सुरक्षा कारणों से दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
Updated Date
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को अंजाम देने वाले सभी कैदियों को सुरक्षा कारणों से दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। टिल्लू पर हमला करने वाले राजेश बवाना को रोहिणी जेल में शिफ्ट किया गया तो वहीं रियाज खान को मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया। जबकि योगेश टुंडा और दीपक तीतर को तिहाड़ जेल के अंदर दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है।
पुलिस प्रशासन को अंदेशा था कि इन कैदियों पर भी दूसरे कैदी हमला कर सकते हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। दरअसल, टिल्लू ताजपुरिया को 20 दिन पहले ही जेल नंबर-8 के हाई सिक्योरिटी वार्ड नंबर-5 में शिफ्ट किया गया था। उसे वार्ड नंबर-5 के ग्राउंड फ्लोर के सेल के सेल में बंद किया गया था।
गोगी गैंग के गुर्गे काफी वक्त से टिल्लू को मारने की फिराक में थे
उसी वार्ड की पहली मंजिल पर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गें बंद थे। गोगी गैंग के गुर्गे पिछले काफी वक्त से टिल्लू को मारने की फिराक में थे। उन सबको जैसे ही खबर मिली कि टिल्लू ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है तो वो सभी तुरंत टिल्लू ताजपुरिया को मारने की साजिश में जुट गए।