राजस्थान में एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने का सिलसिला जारी है. रविवार को देर शाम राजस्थान के उत्तर-पश्चिम इलाके में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के इलाकों में आंधी के साथ बांरिश हुई. आंधी-बारिश के साथ कई इलाको में बिजली भी चमकी थी . मौसम में हुए इस बदलाव से इन शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया.और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
Updated Date
प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है.जिससे प्रदेश को मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार एक और कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 4 मई को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं आगामी 48 घंटों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है, कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. सर्वाधिक बारिश लूणकरणसर, बीकानेर में 4 mm दर्ज हुई है. आज भी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां तेज हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया है. शेष भागों में 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने रहेगा.
4 मई को फिर बदल सकता है,मौसम का मिजाज
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान में कल से मौसम साफ होने की संभावना है. जो आने वाले 3 से 4 दिन तक रहेगा. मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबित 4 मई को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से राजस्थान पर एक्टिव होगा. इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ धूलभरी हवाएं चलेगी, और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद रविवार को प्रदेश में तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. मारवाड़ सहित प्रदेश के सात स्थानों पर पारा 40 डिग्री को पार कर गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज हवा चलने की संभावना है. इससे तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान है. सूर्यनगरी जौधपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक था. दिन में आसमान लगभग साफ था, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी. दोपहर में पारा 39 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 2.1 कम था. दिन में आपेक्षिक आद्र्रता 21 से 38 प्रतिशत रही। दोहपर में गर्मी से लोग परेशान रहे. रात आठ बजे बाद मौसम कुछ सामान्य हआ. दिन में हवा की गति मंद रही. ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा.