अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद पर भरोसा जतया है. पहली बार विधायक बने आनंद को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. इसके लिए एलजी को पत्र भेज दिया गया है.
Updated Date
मुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार विधायक बने राजकुमार आनंद पर भरोसा जताया है. आनंद दिल्ली सरकार की कैबिनेट का हिस्सा होंगे. उनकी जीवनयात्रा बेहद संघर्षपूर्ण रही है. कड़ी मेहनत कर बाल मजदूर से मंत्री तक का सफर तक किया. केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि राजकुमार आनंद हमारी सरकार में मंत्री बनेंगे.वह समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इसकी सिफारिश की है.
राजकुमार आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़े हैं. आनंद ने राजनीति विज्ञान में एमए किया है. उल्लेखनीय है राजेंद्र पाल गौतम ने 9 अक्तूबर को धर्मांतरण कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद के बाद केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र पाल गौतम का इस्तीफा राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया,हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर निंदा कर उनको न मानने की शपथ ली गई थी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मंच पर ही उपस्थित थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से इस संबंध में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई थी.
विवाद सामने आने के बाद राजेन्द्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा था कि वह मंत्री के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनके नेता या पार्टी को उनकी वजह से परेशानी हो.