दिल्ली-एनसीआर में तेज़ हवा, आंधी-तूफान और बारिश ने मौसम के मिजाज को खुशनुमा कर दिया है।
Updated Date
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में तेज़ हवा, आंधी-तूफान और बारिश ने मौसम के मिजाज को खुशनुमा कर दिया है। आलम यह है कि मई महीने में तापमान 35 से 38 डिग्री बना रहा।
मौसम विभाग की मानें तो यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से है। मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाला हफ्ता ठंडा रहने वाला है। दिल्ली के अलावा देश के बाकी राज्य जैसे जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।
इसकी वजह से तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं। यानी 31 मई, 1 जून और 2 जून को बारिश हो सकती है। साथ ही खुशनुमा मौसम अगले 5 दिनों तक बना रहेगा।