वाराणसी रेल प्रशासन के द्वारा आगामी महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि आगामी महाकुंभ को लेकर वाराणसी जंक्शन के साथ ही बनारस जंक्शन से कई जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके अलावा कुछ स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी।
Updated Date
वाराणसी। वाराणसी रेल प्रशासन के द्वारा आगामी महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि आगामी महाकुंभ को लेकर वाराणसी जंक्शन के साथ ही बनारस जंक्शन से कई जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके अलावा कुछ स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी।
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि आगामी महाकुंभ को देखते हुए वाराणसी में यात्रियों के सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए वाराणसी कैंट जंक्शन पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं जिसमें अलग-अलग जगह पर जर्मन टेक्नोलॉजी से टेंट लगाए जाएंगे जिसमें अस्थाई अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाए जा चुके हैं, जिसमें यात्रियों के ठहरने के लिए अत्यधिक सुख सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जाएगी यात्रियों को चिकित्सा सुविधा के लिए डॉक्टरों की टीम भी लगाई जाएगी ताकि किसी तरह की परेशानी डॉक्टर को ना हो एंबुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी 24 घंटे उपलब्ध होंगे ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।
अर्पित गुप्ता ने बताया कि यात्रियों को विशेष सुविधाओं को देने के लिए रेलवे पुरी कोशिश कर रहा है सुरक्षा के लिए रेलवे के पुलिस बल के साथ ही जीआरपी बल के अलावा सीआरपी के भी जवान हर वक्त उपलब्ध दिखाई पड़ेंगे।