लोकसभा में दूसरी बार स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला के लिए बधाईयों की कतार लग गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद
Updated Date
दिल्ली। लोकसभा में दूसरी बार स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला के लिए बधाईयों की कतार लग गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद दी है। हालांकि इसी के साथ उन्होंने स्पीकर से विपक्ष की आवाज सुनने की खास अपील की है। राहुल गांधी ने सदन में खड़े होकर कहा कि सरकार के पास सत्ता की शक्ति है तो विपक्ष भी देश की आवाज है। इसलिए पक्ष और विपक्ष में भेदभाव ना करें।
सदन में बोलते हुए राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने ओम बिरला के सामने समूचे विपक्ष का पक्ष रखते हुए कहा कि इस बार देश का विपक्ष ज्यादा मजबूत है। हम सदन की कार्यवाही में पूरा योगदान देंगे। लेकिन ये बेहद जरूरी है कि इस सदन में विपक्ष की आवाज को भी अहमियत मिले