यूपी के रायबरेली के एक शादी समारोह के दौरान पसंदीदा गाना न बजाए जाने पर जमकर मारपीट हुई है। समारोह में शामिल युवक ने बाहरी दबंगों को बुलाकर वहां मौजूद लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है।
Updated Date
रायबरेली। यूपी के रायबरेली के एक शादी समारोह के दौरान पसंदीदा गाना न बजाए जाने पर जमकर मारपीट हुई है। समारोह में शामिल युवक ने बाहरी दबंगों को बुलाकर वहां मौजूद लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है।
दरअसल पूरा मामला ऊंचाहार थाना इलाके के अलीगंज में स्थित कुशल भवन का है। यहाँ एक शादी समारोह चल रहा था उसी दौरान निमंत्रण में आया एक युवक बार बार डीजे पर गाने बदलवा रहा था। उसी दौरान किसी अन्य युवक ने उसे ऐसा करने को लेकर टोक दिया। युवक को यह बात बुरी लगी और उसने बाहरी युवकों को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते शादी समारोह जंग के मैदान में तब्दील हो गया। मारपीट में कई लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हुए हैं। इसी बीच घटना का वीडियो भी बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।