रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए किसान की निर्मम हत्या को लेकर पुलिस गश्ती की खुली पोल दिहाड़ी मजदूर को ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई।
Updated Date
रायबरेली। रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए किसान की निर्मम हत्या को लेकर पुलिस गश्ती की खुली पोल दिहाड़ी मजदूर को ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को उमरन बाजार में एक दुकान के सामने फेंककर हत्यारे मौके से फरार हो गए। इस घटना से सलोन,क्षेत्र में दहशत,फैल गई है। एक सप्ताह के अंदर हत्या की दूसरी घटना से लोगों में, भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने सलोन और ऊंचाहार मार्ग जाम कर दिया है।
मामला सलोन थाना इलाके के उमरन गांव का है। यहां के रहने वाले पचास वर्षीय किसान राम खेलावन बीती शाम गेहूं में पानी लगाने गये थे। गेहूं की सिंचाई के बाद घर लौटे राम खेलावन बाजार जाने की बात कह कर निकले थे। लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन उसे ढूंढ़ने निकले तो भोर में उसका शव बाजार में एक दुकान के बाहर बरामद हुआ। शव के सिर पर चोट के निशान मिले और पास में चाकू भी पड़ा था। हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और सलोन ऊँचाहार पर जाम लगा दिया। फिलहाल मौके पर लगभग आधे दर्जन थानों की पुलिस समेत एडिशनल एसपी और सीओ सलोन मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि लगभग एक हफ्ते पूर्व इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या करके पेड़ से लटका दिया गया था जिसके कारण लगातार ऐसी घटनाओ को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।