शानिवार की सुबह पहलवानों को समर्थन देने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहुंची...उन्होंने विनेश फोगाट,साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से बात की...बातचीत के दौरान विनेश और साक्षी भावुक हो गई...जिसके बाद प्रियंका ने विनेश के सिर पर हाथ रखकर उन्हें दिलासा दिलाया....प्रियंका ने कहा कि अब तक FIR की कॉपी नहीं मिली है...सवाल ये है कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही है....
Updated Date
पहलवानों के धरना लगातार जारी
देश के सर्वोच्च पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 7 दिन से बैठे हैं…इन पहलवानों को कई नेताओं का समर्थन मिल रहा है….पहलवान WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं….फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर दो FIR दर्ज की हैं…वहीं शानिवार की सुबह पहलवानों को समर्थन देने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहुंची…उन्होंने विनेश फोगाट,साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से बात की…बातचीत के दौरान विनेश और साक्षी भावुक हो गई…जिसके बाद प्रियंका ने विनेश के सिर पर हाथ रखकर उन्हें दिलासा दिलाया….प्रियंका ने कहा कि अब तक FIR की कॉपी नहीं मिली है…सवाल ये है कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही है….
‘FIR में क्या इसकी जानकारी किसी को नहीं’
प्रियंका गांधी ने कहा कि FIR में क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं है वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं?.. जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं गर्व महसूस करते हैं आज ये सड़क पर बैठे हैं..इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है…ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम पर आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं.. और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही हैं….
केजरीवाल का पहलवानों को मिला समर्थन
वहीं शनिवार शाम को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहलवानो से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे…इस दौरान केजरीवाल ने पूरे देश से अपील की कि लोग छुट्ठी लेकर पहलवानों का साथ देने के लिए पहुंचे…साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 1 हफ्ते से देश के पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं..क्योंकि BJP के बाहुबली नेता ने बेटियों से दुर्व्यवहार किया….किसी भी बहन-बेटी के साथ गलत काम करने वाले को तुरंत फांसी पर लटका देना चाहिए….मगर दुख की बात है कि जिन बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है उन्हें न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ रही है…..आपको बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो FIR दर्ज की गई हैं… पहली-दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।