दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। बड़े-बुजुर्गों को मार्निंग वॉक न करने की सलाह दी गई है। हालात को देखते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवंबर तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी।
Updated Date
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। बड़े-बुजुर्गों को मार्निंग वॉक न करने की सलाह दी गई है। हालात को देखते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवंबर तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी।
छठी से 12वीं कक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का विकल्प दिया गया है। आतिशी ने कहा कि प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा रहने के कारण दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। स्कूलों को छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का विकल्प दिया गया है।
दिल्ली में रविवार को लगातार छठवें दिन भी जहरीली और घनी धुंध छायी रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम चार बजे के 415 से बढ़कर रविवार को सुबह सात बजे 460 पर पहुंच गया।