THE BIKANER NEWS : राजस्थान में मानसून गुजरात की सीमा के नजदीक पहुंच गया है। इसके साथ ही राजस्थान में प्री-मानसून बारिश का दौर भी शुरू हो गया, आज 8 जिलों में बारिश का अर्लट जारी है, इससे पहले सोमवार को राज्य के उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू समेत कई शहरों में दोपहर बाद हल्की बारिश देखने को मिली।
Updated Date
RAJASTHAN WEATHER : कल हुई बारिश के बाद उदयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजस्थान के जयपुर समेत कई हिस्सों में आज भी सुबह से बादल छाए हैं। इन जिलों में बादल छाने के साथ ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो चुका है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की तरफ से आज राज्य के भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, पाली, नागौर, जोधपुर में आंधी – बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह आने वाली 12, 13 और 14 जून को राज्य के उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में दिन में तेज गर्मी रहने और हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है।
यहां हुई बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान चित्तौड़गढ़ के कपासन में 26, भोपालसागर में 4, डूंगरपुर जिले के धम्बोला में 46, गलियाकोट में 27, बाड़मेर के पचपदरा में 5, राजसमंद के देलवाड़ा में 23MM, कुंभलगढ़ में 13, खमनोर में 10, बांसवाड़ा के गढ़ी-लुहारिया में 2-2, सज्जनगढ़, सलोपत,घाटोल में 1-1, उदयपुर के गोगुंदा में 12, बड़गांव में 10, गिर्वा में 8, और बालोतरा में 3MM बारिश दर्ज हुई।