छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है। प्रदेश में ईडी की कार्रवाई चल ही रही थी कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेश में चावल घोटाले की दुहाई देते हुए केंद्रीय मंत्री को खत लिख डाला।
Updated Date
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है। प्रदेश में ईडी की कार्रवाई चल ही रही थी कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेश में चावल घोटाले की दुहाई देते हुए केंद्रीय मंत्री को खत लिख डाला।
कथित चावल घोटाले की जांच के लिए केंद्रीय टीम भी पहुंच गई और बीजेपी को एक बार फिर मौका मिल गया। रमन सिंह ने आरोप लगाया कि हम लोगों ने शिकायत की थी। इसलिए इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय टीम केंद्र से आई हुई है। टीमें दुकानों में जाकर देख रही है कि किस प्रकार से गरीबों के चावल की छत्तीसगढ़ में लूट मची है।
रमन सिंह दावा कर रहे हैं कि 5000 करोड़ का घोटाला हुआ है। उधर, इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह रहे हैं कि जितनी टीमें आनी है, केंद्र से आ जाए। मामले में कुछ होने वाला नहीं है।
इधर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी कहा कि केंद्र से अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी आ जाए, कुछ घोटाला होगा तब तो मिलेगा। खाली दबाव देने के लिए राजनीतिक हवाबाजी हो रही है।