Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ पर सियासी महाभारत ! आस्था की डुबकी, सियासी बयानबाजी में अटकी !

महाकुंभ पर सियासी महाभारत ! आस्था की डुबकी, सियासी बयानबाजी में अटकी !

महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी तेज है। साधु संत और सनातनी त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन इस स्नान से पहले सियासी घामासान तेज है। कभी मुस्लिमों की एंट्री को लेकर तो कभी जमीन को लेकर और अब स्नान को लेकर। ऐसे में बीजेपी के नेता ने सपा विधायक के बयान का कुछ इस अंदाज में पलटवार किया।

By HO BUREAU 

Updated Date

प्रयागराज। महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी तेज है। साधु संत और सनातनी त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन इस स्नान से पहले सियासी घमासान तेज है। कभी मुस्लिमों की एंट्री को लेकर तो कभी जमीन को लेकर और अब स्नान को लेकर। ऐसे में बीजेपी के नेता ने सपा विधायक के बयान का कुछ इस अंदाज में पलटवार किया।

पढ़ें :- भारत के विकास और विरासत से जुड़ने का बड़ा अवसर है महाकुंभ 2025

महाकुंभ में मुसलमानों की नो एंट्री और एंट्री पर सियासत तेज हुई तो सपा के दिग्गज विधायक को भाजपा के फायर ब्रांड विधायक का जवाब भी आ गया।। गंगा सबकी मां है पर अडिग रहे सपा विधायक। गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले मुस्लिम करें गंगा स्नान। विधायक जी मुसलमानों को महाकुंभ में लाइए भाजपा विधायक करेंगे स्वागत। तमाम साधु, संतों औऱ कथावचकों की तरफ से महाकुंभ में मुसलमानों की नो एंट्री वाले बयान आए तो सियासत शुरू हो गई। सवाल पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर विधायक ओम प्रकाश सिंह का हुआ तो उन्होंने ललकारते हुए कहा कि गंगा सबकी है, जिसे चलना है मैं ले चलूंगा।

सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह के इस बयान पर जब इंडिया वॉयस ने फायर ब्रांड नेता महोबा की चरखारी सीट से विधायक बृजभूषण राजपूत से सवाल किया तो उन्होंने खुद ही मुसलमानों को निमंत्रण दे दिया।

महाकुंभ को लेकर सपा विधायक औऱ भाजपा विधायक के बयान से कितने जायज हैं और इससे महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री औऱ नो एंट्री पर मुद्दा कितना गरमाया है। भाजपा विधायक ने सपा विधायक को यहां तक कहा कि वह अपने कहे पर अडिग रहें। वह जितनी भी बसें भर के  महाकुंभ पहुंचेंगे, भाजपा विधायक उनका स्वागत करेंगे ताकि मुसलमान भाई गंगा में आस्था की डुबकी लगाए औऱ गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करें।

ऐसे में सपा विधायक क्या उनको लाएंगे जो गंगा जमुनी तहजीब की बार बार बात करते हैं। सवाल ये भी है कि उन्हीं सपा विधायक के पास इतनी ताकत है कि वो किसी हिंदू को हज की यात्रा पर ले जाएं वो भी बिना धर्म परिवर्तन कराए। क्या मात्र मुस्लिमों के वोट बैक को साधन के लिए विपक्ष सनातन के सबसे बड़े मेले पर निशाना साध रही है। उधर, बृजभूषण राजपूत ने सपा के विधायक को जवाब दे डाला है और सलाह दी है कि गंगा-जमुनी तहजीब मानते हैं तो महाकुंभ आएं और डुबकी लगाएं।

पढ़ें :- गुरुपूर्णिमाः महादेवी घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com