यूपी के एटा जिले में अवैध रूप से रह रहे 25 परिवारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है। सभी 25 परिवार असम के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Updated Date
एटा। यूपी के एटा जिले में अवैध रूप से रह रहे 25 परिवारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है। सभी 25 परिवार असम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई हुई। लोगों के पास से आधारकार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक भी बरामद हुआ।
अवैध रूप से रह रहे लोगों की झुग्गी- झोपड़ियों में चोरी से जलती बिजली भी मिली। एसएसपी के अगुवाई में अलीगंज तिराहा और सकीट रोड पर भी पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को दुकानों से आपत्तिजनक नशीली चीज भी मिलीं। पुलिस को देख इलाके में भगदड़ मच गई। मामला कोतवाली नगर का है।