UP के बांदा जिले में बुधवार की देर रात गश्त में निकली पुलिस जीप ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में हुई। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि पुलिस जीप का ड्राइवर नशे की हालत में था। जिससे पुलिस जीप अनियंत्रित होकर घर में घुस गई और 51 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई।
Updated Date
बांदा। UP के बांदा जिले में बुधवार की देर रात गश्त में निकली पुलिस जीप ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में हुई। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि पुलिस जीप का ड्राइवर नशे की हालत में था। जिससे पुलिस जीप अनियंत्रित होकर घर में घुस गई और 51 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई।
हादसे के बाद जीप में सवार सभी पुलिसकर्मी फरार
घटना के तुरंत बाद बाद जीप में सवार सभी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। घटना को देखते हुए पुलिस जीप के चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।