उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित एक वैगन आर कार भी बरामद की है।
Updated Date
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित एक वैगन आर कार भी बरामद की है। दअरसल बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट कर मां बेटी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों से पूछताछ और निरीक्षण किया था और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की यह घटना संडीला थाना क्षेत्र के संडीला बेनीगंज मार्ग पर बरुआ मोड़ के पास की है। यहां पर संडीला बेनीगंज की संयुक्त पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक वैगनआर कार में दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया कार सवार व्यक्तियों द्वारा कार को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई जिसमें से कार से निकल कर दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें वकील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी दानपुरवा जहांगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया साथ ही दूसरे बदमाश पिंकू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम सकरन जनपद सीतापुर को पुलिस द्वारा कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटे गए आभूषण दो 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस सहित एक वैगन आर कार बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संडीला थाना क्षेत्र के थानगांव में महिला संपत्ति देवी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। घर में घुसे बदमाशों ने वारदात के समय संपत्ति देवी और उनकी बेटी वंदना के साथ मारपीट की थी और आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। घायल अवस्था में दोनों को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर गया था जहां से संपत्ति देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके साथियों की तलाश की जा रही है।