उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार गंगा गांव के मोड़ के पास से एक स्कार्पियो सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर गिरफ्तार किया है।
Updated Date
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार गंगा गांव के मोड़ के पास से एक स्कार्पियो सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से 6.4 किलोग्राम चरस तथा 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए तथा बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है, पुलिस के अनुसार कुल बरामद माल का दाम लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए बताया जा रहा हैं। देवरिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद चरस व ब्राउन शुगर को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।