यूपी के सीतापुर जिले में नियम विरुद्ध लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे 2 महिलाओं सहित 5 लोगों पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइबिल और धार्मिक पुस्तकें बरामद की है।
Updated Date
सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में नियम विरुद्ध लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे 2 महिलाओं सहित 5 लोगों पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइबिल और धार्मिक पुस्तकें बरामद की है।
दरअसल जनपद सीतापुर में धर्म परिवर्तन करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कमलापुर क्षेत्र के ग्राम ककैयापारा में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तारी कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। जिसमें दो महिलाओ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बताते चले लालच देकर भोले भाले ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने का खेला जा रहा था खेल। जिसकी सूचना मिलते हीं छापेमारी की कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16 बाइबल आर्ट धार्मिक पुस्तक और एक मोबाइल फोन तथा 3144 रुपयों की नगदी बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।